पीलीभीत: ग्राम विकास अधिकारी के मोबाइल से चुराए पत्नी के फोटो और ब्लैकमेल कर वसूले 1.75 लाख, अब और मांगी दो लाख रंगदारी..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कतर में जॉब करने वाले एक व्यक्ति ने दोस्ती का नाजायज फायदा उठाकर चोरी से ग्राम विकास अधिकारी के मोबाइल से उसकी पत्नी के फोटो अपने मोबाइल में सेंड कर लिए। फिर  ब्लैक मेल करने लगा। अपने परिजन की मदद से तीन बार में 1.75लाख रुपए वसूल भी लिए।अब दो लाख रुपए की और रंगदारी मांगी।  रुपए न देने पर ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। 

कोतवाली में दी गई तहरीर में एक महिला ने बताया कि उसके पति ग्राम विकास अधिकारी है। मोहल्ला पंजाबियां निवासी सय्यद अनवर जोकि कतर में जॉब करता है। महिला के पति का दोस्त है। उसने किसी तरह से पति के मोबाइल से पीड़िता के फोटो अपने नंबर पर सेंड कर लिए। पति का दोस्त होने की वजह से पीड़िता का नंबर पहले से ही आरोपी के पास था। पीड़िता के लगाए स्टेट्स भी कॉपी करके एडिट कर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। 

आरोपी ने अपने बहनोई मनाजिर रजा, भाई मोहत्सिम के जरिए तीन बार में एक लाख पछत्तर हजार रूपए भी ले लिए। अब और दो लाख रूपए रंगदारी मांगी है।आरोपी के रिश्तेदार परिजन की गैर मौजूदगी में घर आकर धमकाते है। रुपए न देने पर पति को मारने की धमकी दी गई । पति को जब उसके बारे में बताया तो वह भी दंग रह गए। परिवार को जान का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने मामले में रंगदारी मांगने, धमकाने और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है ।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पत्नी-बच्चों की खैरखबर लेने को किया फोन तो पता चला वह तो पांच दिन से लापता, परिवार को सताई चिंता

संबंधित समाचार