पीलीभीत: पत्नी-बच्चों की खैरखबर लेने को किया फोन तो पता चला वह तो पांच दिन से लापता, परिवार को सताई चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। घर से दो बच्चो को लेकर महिला मायके जाने को निकली। पांच दिन बाद खैर खबर लेने के लिए पति ने ससुराल में कॉल की तो पता चला कि पत्नी बच्चे तो वहां पहुंचे ही नहीं। पुलिस शिकायत मिलने पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करके पड़ताल में जुट गई है। 

शहर के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी का मायका दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में है। 17 दिसंबर की सुबह पत्नी दो बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह यह सोंच बेफिक्र हो गए कि तीनों सकुशल पहुंच गए होंगे। 22 दिसंबर को जब पत्नी के नंबर पर कई कॉल करने के बाद भी बात ना हुई तो उसके मायके वालों से संपर्क किया। जिसमे पता चला कि पत्नी और दोनों बच्चे तो वहां पहुंचे ही नहीं। इसके बाद कई जगह तलाशा। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : हाईवे पर हादसा, शाहजहांपुर की महिला की मौत, बेटा घायल, अमृतसर जा रहा था परिवार..मचा कोहराम

संबंधित समाचार