पीलीभीत : अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने साझा की अटल बिहारी संग खींची तस्वीर, लिखा- आती है याद
पीलीभीत, अमृत विचार: लंबे समय से अपनी ही सरकार को रोजगार, मंहगाई समेत कई मुद्दों पर घेरते आ रहे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर एक ट्वीट किया। जिसमे पूर्व में अटल बिहारी बाजपेई संग खींची गई तस्वीर भी साझा की है।
सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि आज उनकी 99वीं जयंती पर मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है, जिन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। ये भी लिखा कि अटल जी, आपकी स्मृति में मैं उन सिद्धांतों और समर्पण को मूर्त रूप देने का प्रयास करता हूं, जिनका अनुकरण आपने अपने गौरवशाली और ऋषि जीवन में किया।
