रायबरेली: जहरीला पदार्थ लेकर एसपी कार्यालय पहुंची युवती, पुलिस विभाग पर लगाया गंभीर आरोप!, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब डीसीआरबी में तैनात एक सिपाही के ऊपर आरोप लगाने वाली युवती आत्महत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ लेकर पहुंच गईं। हरदोई जनपद की रहने वाली अर्चना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के डीसीआरबी शाखा मे तैनात राकेश कुमार के ऊपर शादी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था जिसके बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर विभागीय जाँच के आदेश दिए थे।

Untitled-15 copy

वहीं सोमवार दोपहर को एक बार फिर अर्चना ने विभागीय अधिकारियों पर सिपाही पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ लेकर पहुंच गई महिला के हाथ में जहरीला पदार्थ देखते ही पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाली से पहुंची पुलिस युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुँची। युवती का आरोप है कि उसकी शिकायत पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढे़ं: आगरा के बटेश्वर पहुंचे सीएम योगी, अटल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जानिये क्या है कार्यक्रम?

संबंधित समाचार