भदोखर पुलिस और एसओजी ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, तीन शातिर चोर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में बीते दिनों हुई अलग अलग थाना क्षेत्रो में चोरियों की घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। ऐसे में पुलिस के लिए घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों तक पहुंचना अबूझ पहेली लग रहा था। लेकिन सक्रिय हुई भदोखर पुलिस व एसओजी ने सोमवार को तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी तादाद में चोरी का माल बरामद किया है। 

एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तानसेन पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज, अनिल पुत्र रामनरेश निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर व उमेश कुमार पुत्र पिताम्बर निवासी गुमदापुर मजरे भीरागोविन्दपुर थाना लालगंज को चोरी के जेवरात, मोबाइल, इन्वर्टर, घडियों, 2 मोटरसाइकिल तथा एक तमन्चा व कारतूस के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के बेहटा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जो बाइक इनके पास मिली हैं वो भी चोरी की हैं। इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास है। 

अलग अलग जगहों पर चोरियों को दिया अंजाम  
यह शातिर चोर जिले भर के अलग अलग थाना क्षेत्रो में जाकर चोरी कि घटनाओ को अंजाम देते थे और पुलिस को इनकी भनक तक नही लग पाती थी। शातिरों ने भदोखर थाना क्षेत्र के सुरजू का पुरवा मजरे बेलाखारा व ग्राम सिकरई नरवा में तीन घरो को निशाना बनाया था। 16/17 नवम्बर को थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे गोझरी में एक घर में चोरी की थी। वही  20/21 की रात गुरुबक्शगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे जमीदार भीतर गांव में एक घर में चोरी की थी व 27/28 नवम्बर की रात्रि में गुरुबक्शगंज के अटौरा बुजुर्ग चौराहे पर स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान से इलेक्ट्रानिक सामान व कुछ नगदी चोरी की थी। दिनांक 17/18 अक्टूबर की रात्रि थाना सरेनी ग्राम हमीरगांव घर में घुसकर चोरी की थी।

शातिरों के निशाने पर था गुरबक्शगंज
भदोखर पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने सोमवार को जिन तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके निशाने पर घटनाओ को अंजाम देने के लिए गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र ज्यादा मुफीद था। यह हम नही बल्कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुद पुलिस को बताया है। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई बड़ी-बड़ी चोरियों के बाद भी पुलिस की निसक्रियता उनके मंसूबों पर बल देती रही है और वह बेधड़क होकर अलग अलग जगह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे। इससे स्पष्ट है कि गुरबक्शगंज पुलिस हाथ पर हाथ रख घटनाओं को होते सिर्फ देखती रही। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में बडी -बडी चोरियां होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें -हरदोई में सभी ब्लॉक पर बांटे गए राममंदिर के लिए पूजित अक्षत कलश

संबंधित समाचार