अमेठी: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूट, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
अमेठी, अमृत विचार। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। रविवार देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे युवक से असलहे के दम पर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने नगदी की छिनैती करते हुए मौके से फरार हो गये।
पीड़ित युवक कार्यवाही के लिए परिजन संग चौकी और थाने का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने बताया कि जब वह सोमवार सुबह टीकरमाफी चौकी पर घटना की तहरीर देने गया तो चौकी प्रभारी ने तहरीर लेने से मना करते हुए कहा कि तुम सब हमे सस्पेंड कराने की साजिश रच रहे हो, संग्रामपुर थाने जाकर तहरीर दो।
अमेठी: बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूट, पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप pic.twitter.com/HLuBQ4rqLi
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 25, 2023
पूरा मामला टीकरमाफी चौकी क्षेत्र के मऊहरिया चन्डेरिया मोड़ के पास का है जहाँ कपड़े की दुकान से काम कर रविवार शाम देर शाम अपने घर छाछा बनवीरपुर जा रहे युवक विकास यादव पुत्र राम प्रकाश यादव से 2 बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर असलहे के दम पर युवक से 23 सौ रुपये की छिनैती की। युवक किसी तरह ग्रामीण के घर भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना के करीब डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि जब वह सोमवार सुबह टीकरमाफी चौकी पर घटना की तहरीर देने गया तो चौकी प्रभारी ने तहरीर लेने से मना करते हुए कहा कि तुम सब हमे सस्पेंड कराने की साजिश रच रहे हो, संग्रामपुर थाने जाकर तहरीर दो।
इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है की चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के माध्यम से भी घटना की किसी प्रकार की कोई तहरीर व शिकायत न करने की बात कहने का आरोप लगाया गया है। वहीं पीड़ित सोमवार दोपहर संग्रामपुर थाने पहुंचकर संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं घटना को लेकर अमेठी एसपी द्वारा संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को जांच व आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें;-जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार, एक तमन्चा और 10 मोबाइल फोन बरामद
