अलवर: नकाबपोश बदमाशों ने की व्यापारी से साढ़े सात लाख रुपए की लूट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी से लगभग साढ़े सात लाख रुपए लूट लेने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर की सब्जी मंडी के प्याज व्यापारी रामस्वरूप सोमवार सुबह करीब दस बजे स्कूटी से अपने घर से निकले। उनके पास स्कूटी की डिग्गी में सात लाख 34 हजार रुपए रखे हुए थे और किसी को भुगतान करना था।

दो दिन पहले ही उन्होंने बैंक से 20 लाख रुपए निकलवाए थे। व्यापारी नाला पार करते ही एक मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों ने उसे रोक लिया और गाड़ी छीनने का प्रयास किया। जब इसका विरोध किया तो देशी पिस्तौल से उनके सिर पर वार कर उसकी स्कूटी छीन कर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को पहचाने एवं पकड़ने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: खाद्य विषाक्तता के कारण एक महिला की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार