रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सुरक्षा का हिस्सा होगा बाराबंकी का special squad
150 जवानों को विशेष प्रशिक्षण के साथ सूट- बूट के साथ दिए गए चश्मे
कवेन्द्र नाथ पाण्डेय/ बाराबंकी, अमृत विचार। पीएम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते की उनके इर्द-गिर्द खाकी की सुरक्षा हो.. और लाल-पीले रंग की सिविल ड्रेस में भी जवान दिखे। ऐसे में अयोध्या में बन कर तैयार श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बाराबंकी स्पेशल स्क्वायड भी बनेगा। इसको लेकर सूट-बूट व चश्मा लगाकर स्मार्ट दिखने वाले डेढ़ सौ जवानों को आधुनिक टेक्नालॉजी के विशेष प्रशिक्षण के साथ तैयार किया गया है। यह जवान 27 दिसंबर को ही अयोध्या रवाना हो जाएंगे। जहां पर होने वाले पूर्वाभ्यास में भाग लेंगे। उसके बाद इनका ट्रायल 30 दिसंबर को एयरपोर्ट के उद्घााटन की सुरक्षा में होगा।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर बनने का सपना लंबे अर्से बाद पूरा हो रहा है। 22 जनवरी 2024 को इस मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में वीवीआईपी का जमावड़ा लगेगे। वहीं इसमें देश- विदेश से लोग शामिल होगे। साल भर से इस खास अवसर की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। जल-थल व वायु सेना के साथ सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए है। मगर, राम मंदिर निर्माण की खुशी और इस खास अवसर का साक्षी बनने की होड़ में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था भी बड़ी चुनौती है। सुरक्षा में लगे जवानों की वर्दी देखकर हर कोई चौकन्ना हो जाता है। वहीं सिविल ड्रेस में जवानों को तैनात करने पर उनकी पहचान नहीं हो पाती। ऐसे में सिविल ड्रेस में लगाए जाने वाले जवान स्मार्ट दिखे और उन्हें विभिन्न भाषाओं के साथ आधुनिक टेक्नालॉजी का ज्ञान हो। इस काबिल उन्हें बनाकर बाराबंकी का स्पेशल स्क्वायड़ रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की सुरक्षा में लगाया जाएगा। स्पेशल स्क्वायड़ में शामिल 150 जवानों को भीड़ में संदिग्धों पर नजर रखने के तौर- तरीके, भाषाओं के साथ आधुनिक टेक्नालॉजी का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सिविल ड्रेस कोड तैयार कर उन्हें नेवी ब्लू ब्लेजर, सफेद सर्ट, ग्रे व ब्लैक पैंट, चश्मा व आई कार्ड से लैस किया जा रहा है। यह जवान 27 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना किए जाएंगे। जहां पर होने वाले पूर्वाभ्यास में शामिल होगे तो इनका ट्रायल 30 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन मौके पर होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सफल रहा प्रयोग
लखनऊ में फरवरी 2023 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी यूपी पुलिस ने स्पेशल स्क्वायड को सुरक्षा में प्रयोग किया था। लखनऊ पुलिस के यह जवान प्रशिक्षण व ड्रेस पाकर भीड़ में स्मार्ट बनकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने में सफल रहे। इसको लेकर अब यूपी पुलिस अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की सुरक्षा में इसका प्रयोग कर रही है। इसकी जिम्मेदार बाराबंकी पुलिस को मिली है।
वर्जन
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में डेढ़ सौ जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर सिविल ड्रेस में लगाया जाएगा। इनको आधुनिक टेक्नालॉजी का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन जवानों को ब्लेजर, पैंट व सर्ट तथा आई कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
डा. अखिलेश नारायण सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी
ये भी पढ़ें -ये कैसी योजना : ठंड के मौसम में तीन हजार नौनिहालों को गर्मभोजन बना सपना
