आगरा में ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के साथ हुई अभद्रता, होगी जांच
आगरा, अमृत विचार। आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों से खींचतान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिसमिस न्यू ईयर की छुट्टियों में ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने के बजाय पर्यटकों के साथ खींचातानी और अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोमवार सुबह का बताया गया है। ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर एक लंबी लाइन लगी हुई थी। जिसमें सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने के बजाय पर्यटकों के साथ खींचतान करता हुआ दिखाई दे रहा है। सोमवार को सुबह तड़के से ही ताजमहल का दीदार करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई घंटे लाइन में लगकर पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया।
एएसआई अधीक्षक ने कहीं जांच की बात
पर्यटकों के साथ हुई खींचतान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एएसआई अधीक्षक ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सुरक्षा का हिस्सा होगा बाराबंकी का special squad
