लखीमपुर-खीरी: चूहे ने बैंक शाखा के बाहर फैलाई सनसनी, दौड़ी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। चूहे की मस्ती ने पुलिस और बैंक के आसपास के लोगों का कुछ देर के लिए चौन छीन लिया। बैंक शाखा का अलार्म बजने पर पुलिस और बैंक अफसर मौके पर पहुंच गए। अनहोनी की घटना की आशंका पर पुलिस बैंक में घुसी और बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। सबकुछ ठीकठाक मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। 

शहर में कंपनी बाग के निकट मुख्य मार्ग पर इंडियन बैंक की शाखा है। शनिवार रविवार के बाद सोमवार को क्रिसमस का अवकाश था। इस वजह से तीन दिनों से बैंक भी बंद है। 

सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक का आपातकालीन अलार्म अचानक बजने लगा। करीब पांच मिनट बजने के बाद वह बंद हो गया। तीन दिनों से बैंक बंद होने के कारण लोग किसी अप्रिय घटना से आशंकित हो उठे और पुलिस को सूचना दी। अचानक अलार्म बजने की खबर पर पुलिस के भी हाथपैर फूल गए। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस ने बैंक स्टाफ को बुलाया और छानबीन की। इस दौरान बैंक पूरी तरह से सुरक्षित मिली। बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसके बाद पुलिस ने किसी भी घटना से मना कर दिया। बाद में पता चला की अलार्म सेंसर से चलता है। चूहे की वजह से अलार्म बज गया था। चौकी प्रभारी मिश्राना अजीत सिंह ने बताया कि चूहे की वजह से अलार्म बजा था और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार