हल्द्वानी: स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण की बाधाएं जल्द होंगी दूर: इंद्राणी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण का रास्ता जल्द साफ हो जाएगा। इसमें जो भी बाधाएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा। यह बात सोमवार को हल्द्वानी पहुंची संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय इंद्राणी कौशल ने कही।

संयुक्त सचिव ने स्वामी राम कैंसर अस्पताल परिसर में प्रस्तावित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की भूमि का निरीक्षण कर निर्माण संबंधी औपचारिकताओं के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी व इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. केसी पांडे ने बताया कि शासन ने निर्माण एजेंसी तय कर दी है लेकिन वन भूमि से पेड़ों का कटान न होने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। जिस पर संयुक्त सचिव ने शीघ्र बाधाएं दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कैंसर अस्पताल का निरीक्षण कर टेलीथैरेपी, सीटी सिमुलेटर रूम और ब्रेकीथैरेपी की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही निदेशक को अस्पताल में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। जिससे मरीजों को आसानी हो सके। निरीक्षण के दौरान सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी भी मौजूद रहीं।

बेस की डायलिसिस यूनिट में गंदगी पर बिफरीं
संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय इंद्राणी कौशल ने हल्द्वानी पहुंचकर सर्वप्रथम बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डायलिसिस यूनिट में गंदगी पाकर वह बिफर पड़ीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए संचालक को साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद ब्लड बैंक पहुंचकर ई-रिक्त कोष देखा, जहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से फीडबैक भी लिया, जिस सभी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बताया।

50 बेड के अस्पताल निर्माण में लाएं तेजी
महिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए संयुक्त सचिव स्वास्थ्य ने निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में संयुक्त सचिव को शौचालयों में गंदगी मिली, जिस पर उन्होंने साफ-सफाई दुरूस्त रखने को कहा। इसके बाद मरीजों से अस्पताल में मिली रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिस पर सभी ने संतोषजनक जवाब दिया।

संबंधित समाचार