रायबरेली: खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को मारी टक्कर, भाई-बहन घायल

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार

रायबरेली: खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली ने कार को मारी टक्कर, भाई-बहन घायल

अमृत विचार, सलोन, रायबरेली। सलोन-जौनपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह अवैध मिट्टी खनन कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार टक्कर मार दी। हादसे में थाना धूमनगंज प्रयागराज के रहने वाले कार सवार भाई-बहन गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना के दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराकर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

प्रशासन की मिली भगत से सलोन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर है। मंगलवार सुबह 4 बजे धूमनगंज जनपद प्रयागराज निवासी जीशान अपनी बहन शबनम के साथ कार से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए निकले थे। सुबह लगभग सात बजे के करीब शरबादपुर गांव के समीप मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर ने हाइवे पर रांग साइड जाकर कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक विपिन पाल गाड़ी का एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गया। 

मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायल दोनों भाई बहन को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। चालक के मुताबिक मिट्टी लदी ट्रैक्टर बहुत तेज थी और अनियंनत्रित होने के बाद कार टक्कर मार दी। सलोन कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया घायलों का इलाज कराकर उन्हें घर भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-  अमेठी: छुट्टा मवेशी खदेड़ने पर दबंगों ने किसान को पीटा