IND vs SA 1st Test : विराट कोहली-श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे, लंच तक भारत के तीन विकेट पर 91 रन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान में खेला जा रहा है। 

कोहली और अय्यर डटे, लंच तक भारत के तीन विकेट पर 91 रन
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां लंच तक तीन विकेट गंवा कर 91 रन बना लिये। लंच के समय पूर्व कप्तान विराट कोहली 33 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67  रन की अटूट साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 12वें ओवर तक कप्तान रोहित शर्मा (05), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (02) पवेलियन लौट गये। रोहित को कैगिसो रबाडा जबकि जायसवाल और गिल को पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने चलता किया। 

ऐसे गिरे विकेट

  • पहला विकेट: रोहित शर्मा आउट कग‍िसो रबाडा (रन 5), 13-1 
  • दूसरा व‍िकेट: यशस्वी जायसवाल आउट नांद्रे बर्गर (रन17), 23-2
  • तीसरा विकेट: शुभमन गिल आउट नांद्रे बर्गर (रन 2), 3-24

बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू होगा। भारत ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया है। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ। 

दक्षिण अफ़्रीका का 1992 में दौरा शुरू करने के बाद से भारत की नजरें दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने घोषणा की है कि वह गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए इस फ्रीडम सीरीज के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 

टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर 

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब-नवीन और फारूकी पर लगाया बैन, IPL 2024 में खेलना संदिग्ध 

संबंधित समाचार