बदायूं: ट्रक और कार की भिड़ंत, दिल्ली के युवक की मौत
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र में सोमवार आधी रात ट्रक और बदायूं से उसावां की ओर जा रही कार में भिड़ंत हो गई। कार सवार दिल्ली में करावल नगर निवासी संजय पुत्र चंद्रपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके साथ कार में बैठे सचिन पुत्र रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग का ठेका निरस्त
