बदायूं: रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग का ठेका निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग का अधूरा पड़ा कार्य

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर करीब तीन महीने पहले शुरू हुआ वाहन पार्किंग कार्य ठेकेदार की मनमानी के चलते रोक दिया गया। ठेका निरस्त कर दिया गया है। ठेकेदार अपना सारा सामान समेट चला गया। रेलवे प्रशासन ने अब फरवरी में जिले के ही एक ठेकेदार को वाहन पार्किंग का ठेका देने की बात कही है।

रेलवे स्टेशन पर सवारियों और रेलवे कर्मचारियों को वाहन खड़े करने को जगह नहीं थी। यह लोग इधर उधर अपने वाहन खड़े करते थे। रेलवे प्रशासन ने रेलवे के मुख्य द्वार के निकट खाली पड़ी जगह पर वाहन पार्किंग बनाने का निर्णय लिया था। सितम्बर महीने में यहां पर ठेका देकर वाहन पार्किंग का कार्य शुरू करा दिया गया था।

वाहन पार्किंग बनाने वाला ठेकेदार किसी दूसरे जनपद का था। उसने करीब तीन महीने तक रुक रुक का वाहन पार्किंग बनाया। फिर भी पार्किंग तैयार नहीं हो सका। नवम्बर महीने में रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने पार्किंग स्थल को भी देखा था। यहां पर काम करा रहे ठेकेदार से जब घटिया सामग्री लगाने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बोला।

इसी बात पर पार्किंग का कार्य बंद करा दिया गया। उसके बाद 1 दिसम्बर को वाहन पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया गया। ठेका निरस्त हो जाने के बाद ठेकेदार अपना सामाना समेंट कर चला गया। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अब वाहन पार्किंग का नया ठेका किया जाएगा। यह ठेका जिले के एक ठेकेदार को दिया जाएगा। फरवरी महीने में ठेका हो जाने के बाद पार्किंग का कार्य पूरा कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर कई अन्य कार्य भी अभी तक अधूरे पड़े हैं। उन्हें पूरा करने को डीआरएम द्वारा निर्देशित भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: कासगंज से बरेली जा रही ट्रेन का इंजन फेल, परेशानी से जूझते रहे यात्री

संबंधित समाचार