बदायूं: कासगंज से बरेली जा रही ट्रेन का इंजन फेल, परेशानी से जूझते रहे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज से दूसरा इंजन मंगवाकर रवाना की गई ट्रेन, आधा घंटा उझानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही दूसरी ट्रेन

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: कासगंज से बरेली जा रही ट्रेन का इंजन फेल अचानक फेल हो गया। ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुकी रही। यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कासगंज से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को ले जाया गया। सिंगल लाइन होने की वजह से दूसरे ट्रेन भी लगभग आधा घंटा रुकी रही।

कासगंज से चलकर लालकुंआ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 15061 रविवार शाम लगभग छह बजे कछला स्टेशन से बितरोई की ओर जा रही थी। कछला-बितरोई के बीच जंगली जानवर ट्रेन से टकरा गया। जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन में तकनीकि खराबी आ गई। ट्रेन रुक गई। यात्री परेशान होकर ट्रेन में ही बैठे रहे तो कोई ट्रेन से उतरकर खड़ा हो गया।

ट्रेन के चालक ने बदायूं के स्टेशन मास्टर विनय कुमार को सूचना दी। उन्होंने कासगंज के स्टेशन मास्टर से बात की। जहां से दूसरा इंजन भेजा गया। तब जाकर रात लगभग आठ बजे ट्रेन रवाना हो सकी। तकरीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। बरेली की ओर से आने वाले ट्रेन 05338 उझानी रेलवे स्टेशन पर आधा घंटे तक खड़ी रही। बदायूं के स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंजन में तकनीकि खराबी आ गई थी। जिसके चलते ट्रेन रुकी रही। दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन रवाना की गई।

यह भी पढ़ें- बदायूं: गिरजाघर पर हुई प्रार्थना, प्रभु यीशु का मनाया जन्मदिन 

संबंधित समाचार