अल्मोड़ा: प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय समिति ने दिया धरना
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को प्राधिकरण का विरोध कर रही सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नगर के गांधी पार्क में धरना दिया और पर्वतीय क्षेत्रों से प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग उठाई।
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह पिछले कई सालों से प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। प्राधिकरण के बाद से पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को अपना भवन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी प्रदेश सरकार उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्री प्राधिकरण को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अव्यावहारिक बताकर उसे पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा भी कर चुके हैं।
लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को जन भावनाओं से कोई लेना देना नहीं रह गया है। जनता सरकार के इस तानाशाहीपूर्ण रवैए को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। समिति के सदस्यों ने ऐलान किया है कि जब तक प्राधिकरण को वापस नहीं लिया जाएगा। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन और धरना सभा के दौरान हेम चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी, शहाबबुद्दीन, अख्तर हुसैन, प्रताप सिंह सत्याल, आनंदी वर्मा, चंद्रमणि भट्ट, ललित मोहन पंत, लक्ष्मण सिंह ऐठाणी, एमसी कांडपाल, रॉबिन भंडारी, भारत रत्न पांडे, नरेश, पीसी तिवारी, तारा चंद साह, किरन, भावना पांडे आदि मौजूद रहे।
