Kannauj Accident News: कोहरे के कारण अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, कासगंज की DPO की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में हादसे में कासगंज की डीपीओ की मौत।

कन्नौज में कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार ट्रक में घुस गई। कासगंज की डीपीओ की मौत हो गई।

कन्नौज, अमृत विचार। घने कोहरे के कारण जीटी रोड बाईपास पाल चौराहा के निकट कार ट्रक से टकरा कर अंदर फंस गई। कार में सवार कासगंज की जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार की मौत हो गई। चालक घायल हो गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की मूल निवासी अधिकारी कानपुर में परिवार के साथ रहती थीं। वह कार से कासगंज ड्यूटी पर जा रही थीं। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

मूलरूप से इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अचनकापुर निवासी कुसुम वर्मा (48) पुत्री रामऔतार वर्मा वर्तमान में कानपुर के ग्रीन सिटी कल्यानपुर में रहती थीं। दो दिन का अवकाश होने से वह घर आई थीं। मंगलवार को वह गांगूपुर थाना अरौल कानपुर नगर के एक परिचित के यहां से कार में बैठकर कासगंज ड्यूटी करने जा रही थीं। कार गांगूपुर निवासी मनोज उर्फ पिंटू कटियार चला रहे थे।

News (11)

जैसे ही कार बाईपास पाल चौराहे पर पंप के समीप पहुंची तभी पंप से डीजल लेकर निकल रहे ट्रक में घुस गई। इससे कार ट्रक में फंस गई। कार में बैठी डीपीओ कुसुम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। काफी देर तक कार में फंसे रहने से उनकी मौत हो गई। कार से निकाल कर पुलिस उनको जिला अस्पताल पहुंची जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये।

पुलिस ने पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि कुसुम के भाई मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जिलाधिकारी हैं। बहन की मौत की जानकारी पर उन्होंने एसपी को फोन कर तत्काल पोस्टमार्टम कराने को कहा। उधर कुछ परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे। बाद में पुलिस ने समझाया तो पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गये।

ये भी पढ़ें- Hamirpur: मौदहा में धर्मपरिवर्तन का मामला चर्चा का विषय, दो दिन नमाज पढ़ने पर मस्जिद के मुअज्जिन ने अधिकारियों को दी थी सूचना

संबंधित समाचार