IND vs SA: विकट परिस्थितियों में के एल राहुल ने जड़ा शतक, कोहली भी छूटे पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सेंचुरियन। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने दक्षिण के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शतक लगाकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया है। राहुल आज ने कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्को की मदद से 101 रन बनाये।

उन्होंने धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। सेंचुरियन में राहुल का यह दूसरा शतक है। 2021 में राहुल ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच में शतक लगाया था।

यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का आठवां शतक है। इसके अलावा उन्होंने 14 अर्धशतक भी बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। वह अपने टेस्ट करियर में तीन बार अवजित रहे हैं। उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 82 पारियों में 34 से अधिक की औसत से दो हजार 717 रन बनाये हैं।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के दो राज्यों में खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, नौ लोगों की मौत

संबंधित समाचार