सुल्तानपुर :12 दिन से DIOS और लेखाधिकारी अपने कार्यालय से हैं गायब, बाधित हो रहा जरूरी कामकाज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। तदर्थ शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा लगभग 17 माह के वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में क्रमिक अनशन का 12वें दिन भी जारी रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का ताला खुला हुआ है, किंतु कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर और लेखाधिकारी अमित मिश्रा अपने कर्मचारियों के साथ 12 दिन से कार्यालय छोड़कर गायब हैं। 

आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश के अधिकतर जनपदों में तदर्थ शिक्षकों के अवशेष वेतन का भुगतान कर दिया गया है। किंतु, सुलतानपुर जनपद के तदर्थ शिक्षकों को लगभग 17 माह का अवशेष वेतन दिया नहीं जा रहा है। जिसके बाद तदर्थ शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा निर्णय लिया गया कि शासनादेश के अनुसार शिक्षकों का अवशेष वेतन भुगतान तत्काल न किए जाने के कारण अनवरत धरना चलता रहेगा। 

संयुक्त मोर्चा के संयोजक संजय सिंह ने बताया की शुक्रवार को पंकज कुमार सिंह एडीएम प्रशासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर तदर्थ शिक्षक संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधि संजय सिंह, कुलदीप सिंह, राहुल, रणधीर सिंह के साथ डॉ महेंद्र देव शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिलने गए। शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस से स्पष्ट रूप से कहा कि तदर्थ शिक्षकों के अवशेष वेतन का भुगतान मुख्यमंत्री एवं शासन की मंशा के अनुरूप कर दिया जाय। शिक्षा निदेशक ने यह भी कहा की धरने के संदर्भ में जिले की व्यवस्था डीआईओएस और जिला प्रशासन की है। लेकिन डीआईओएस द्वारा वेतन भुगतान के संदर्भ में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है की अवशेष वेतन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र कराई जाएगी। तदर्थ शिक्षकों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर जिला प्रशासन और तदर्थ शिक्षकों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। 

जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया की तदर्थ शिक्षकों के अवशेष भुगतान के संबंध में शुक्रवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिलकर वेतन भुगतान हेतु उचित निर्देश चाहा। अब शिक्षा निदेशक या शासन के लिखित निर्देश के बाद तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा। तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही समस्या के निस्तारण के लिए चार दिन से लखनऊ में हूं। 

तदर्थ शिक्षक संयुक्त मोर्चा के क्रमिक अनशन में संजय सिंह, रमेश वर्मा, अरविंद सिंह, सुनील सिंह, कुलदीप सिंह रणधीर सिंह विनोद, सूर्यभान ओमप्रकाश, एसएन सिंह, मनोज वर्मा, पवन सिंह, राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कांत वर्मा, डॉ अजय कुमार सिंह आदि रहे। 

ये भी पढ़ें -गोंडा : बरियारपुरवा में तालाब पर हो रहा कब्जा, सभासद ने डीएम से की शिकायत

संबंधित समाचार