गोंडा : बरियारपुरवा में तालाब पर हो रहा कब्जा, सभासद ने डीएम से की शिकायत
गोंडा, अमृत विचार। शहर के तालाबों पर माफियाओं की नजर चढ़ी हुई है। जिला प्रशासन के प्रयास से दयाराम तालाब पर अवैध कब्जा तो रुक गया, लेकिन अब कुछ माफियाओं की नजर मकार्थी गंज स्थित तालाब पड़ गई है। तालाब में मिट्टी डालकर पटाई की जा रही है । स्थानीय सभासद ने इस की शिकायत जिलाधिकारी से की है।
नगर पालिका परिषद अंतर्गत तालाबों पर भू माफियाओं की नजर है। दयाराम तालाब का मामला अभी खत्म ही हुआ है कि कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 मकार्थीगंज बरियारपुरवा के तालाब पर कुछ माफिया अवैध कब्जा करने में जुट गए हैं। जिसको लेकर स्थानीय सभासद रेखा सोनी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। शिकायती पत्र में कहा है कि आसपास के मोहल्ले के घरों का पानी इसी तालाब में जा रहा है। आरोप है कि रानी बाजार के रहने वाले रिशु अग्रवाल तालाब पर मिट्टी से पटाई कर रहे हैं। वह जब अवैध रूप से कब्जे को रोकने की बात की तो लोग जान से मारने की धमकी देने लगे।
सभासद का कहना है कि यह लोग फर्जीवाड़ा कर जमीन खरीदते हैं फिर उसकी पटाई कर बेंच देते हैं। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने कहीं थोड़ी सी जमीन खरीद रखी है, जो दूसरी जगह है। जबकि यह लोग तालाब के जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। सभासद का कहना है कि आरोपी पेशेवर जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। पूर्व में भी तालाब को पाटने का प्रयास किया गया था, लेकिन जब लोगों ने विरोध किया तो प्रशासन ने इसे रुकवा दिया था। अब यह लोग अपने रसूख के बल पर तालाब की मिट्टी से पटाई कर बेचने के प्रयास में है। यदि इन पर रोक नहीं लगाई गई तो पूरे मोहल्ले का पानी निकासी की समस्या खड़ी हो जाएगी। सभासद ने जिलाधिकारी से जान माल के सुरक्षा के गुहार लगाते हुए तत्काल तालाब पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है।
ये भी पढ़ें -छात्र पिटाई मामला : छात्र को बस से खींच कर पीटने वाले कांस्टेबिल ने सीओ के सामने मांगी माफी
