बरेली: कोहरे में वाहन चलाते समय रहें सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दो दिन से लगातार दिन की शुरुआत कोहरे से शुरू हो रही है। सुबह से ही कोहरा देखा जा रहा है। कोहरे के कारण सड़क पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। लोग दिन में भी अपने वाहनों की लाइट जला कर चल रहे हैं। कोहरे के कारण सड़क पर धुंध नजर आ रही है। लोग सही से देख नहीं पा रहे। ऐसे मौसम में कोहरा मुसीबत बन सकता है। इसलिए कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

वाहन चलाते समय वाहन की हेडलाइट लो बीम पर रखें। हाई बीम पर रखने पर हेडलाइट का प्रकाश कोहरे से वापस लौट कर दृश्यता को और भी कम कर देता है। कोहरे में फॉग लाइट का उपयोग करें। वाहन के आगे पीछे के इंडिकेटर जलाते बुझाते चलें। ओवर टेक न करें। सड़क के किनारे चलें। फॉरलेन सड़क पर अपनी पट्टियों के सहारे चलें। वाहनों के पीछे रिपलेक्टर लगवाएं।

घने कोहरे में निकलने से बचें, हाइवे पर अनायास ट्रक आदि वाहनों को खड़ा न करें, ट्रैफिक विभाग सड़कों पर लाल पट्टियां लगवा रहा है---शिवराज, एसपी ट्रैफिक बरेली।

यह भी पढ़ें- बरेली: रतौंधी और कुपोषण से होगा बचाव, बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-A की खुराक

संबंधित समाचार