Kannauj News: तालाब की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर ने तान दिया मकान, पीएसी के जवान तैनात, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिपाही को मौत के घाट उतार दिया।

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिपाही को मौत के घाट उतार दिया। इस पर राजस्व टीम पुराना रिकार्ड खंगाल रही है। यदि उसका मकान तालाब की जमीन पर पाया गया तो पुष्टि होते ही उसे ढहा दिया जाएगा।

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। राजस्व टीम ने दूसरे दिन हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के मकान के बाहर पैमाइश की। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य व राजस्व निरीक्षक रामेंद्र पाल ने टीम के साथ आसपास के खेतों की पैमाइश की। हालांकि उसका मकान पैतृक आराजी में बना है, लेकिन वहां पर तालाब की जमीन होने के संकेत मिले हैं।

इस पर राजस्व टीम पुराना रिकार्ड खंगाल रही है। यदि उसका मकान तालाब की जमीन पर पाया गया तो पुष्टि होते ही उसे ढहा दिया जाएगा। इस बारे में एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि राजस्व टीम धरनीधरपुर नगरिया ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की सभी आरक्षित जमीनों की पैमाइश कर रही है। मकान वैध है या अवैध, यह कहना जल्दबाजी होगी। पैमाइश में पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Kannauj (4)

मकान पर डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात

धरनीधरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर के मकान पर डेढ़ सेक्शन पीएसी को तैनात कर दिया गया है। बुधवार को कड़ाके की ठंड में पीएसी के जवान अलाव ताप रहे थे, जबकि अन्य कई जवान मकान के बाहर खेतों में गश्त कर रहे थे। मकान में पुलिस कर्मियों का आना जाना था, जबकि गांव के लोग दूर से नजारा देख रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मुनुआं की गांव में किसी से ज्यादा बोलचाल नहीं थी। वह कुछ लोगों से ही मतलब रखता और उन्हें ही मकान में बुलाता था। गांव का कोई भी व्यक्ति आए तो उससे अहाते में ही मिलता था। अंदर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। 

ये भी पढ़ें- UP: हिस्ट्रीशीटर के मकान की शासन को भेजी रिपोर्ट, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गांव से बाहर खेतों में बनाया किलेनुमा मकान

संबंधित समाचार