लखीमपुर-खीरी: झारखंड का गैंग कर रहा था लूट और चोरी की वारदात, आठ गिरफ्तार
चोरी व लूट के 67 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: थाना हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मोबाइल चोरी और लूटने वाले झारखंड के एक गैंग के आठ सदस्यों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के पास से 67 मोबाइल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक, टार्च, रस्सी, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि हैदराबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शेख लाडला निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड, मोहम्मद हफीज निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड, हासिम निवासी खास चांदपुर थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल, शेख मुजफ्फर निवासी महाराजपुर थाना तालझारी जिला साहेबगंज झारखंड, शेख जिगर निवासी बेरिया नवाबी टोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार, शेख मुबारक निवासी बेरिया नवाबी टोला थाना अन्दाबाद जिला कटिहार बिहार, सैफ अली निवासी गोल्हापुर मजरा छाउछ थाना कोतवाली सदर और अबरार निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है।
यह सभी डकैती डालने की योजना बना रहे थे। सभी के पास से 67 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गैंग जिले में घूम कर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इनके पास से दो बाइक बरामद हुई है। जिन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपियों का चालान भेजा है।
ग्रामीणों ने पकड़े थे दो बदमाश, फिर पकड़ा गया गैंग
गैंग के सदस्य जिले में घटनाएं कर रहे थे, लेकिन पुलिस इन्हे पकड़ नहीं पा रही थी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में दो दिन पहले मोबाइल लूट कर बाइक से भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया था, जिन्हे पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पूरे गैंग का खुलासा हो गया। एएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य जिले में बाइकों से घूमते थे। इनको कोई इनको फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे जाता था तो वह उसका मोबाइल लूट कर भाग जाते थे।
