ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में खेल प्रतियोगिता शुरू, सांसद और सीडीओ ने की शिरकत
संतकबीरनगर, अमृत विचार। ब्लूमिंग बड्स स्कूल के मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संत प्रसाद ने स्कूल संरक्षक विनय चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश चंद्र मिश्र, समन्वयक विजय कुमार राय की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और मैदान पर आसमान में कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया गया। जबकि, मशाल के माध्यम से संस्था के जागरूकता का परिचय कराते हुए पूरे प्रांगण में दौड़ लगाई गई।
इस दौरान विभिन्न वर्ग के छात्रों ने अलग-अलग टुकड़ियों में ग्राउंड पर मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मनमोह लिया। वहीं, प्री कंगारू किड्स एकडमी के बच्चों ने अतिथियों को गुलाब का फूल देकर अभिनंदन किया। इनके अलावा बच्चों ने जूडो -कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया। अतिथियों का स्वागत संरक्षक विनय चतुर्वेदी, एमडी पुष्पा चतुर्वेदी, भाजपा युवा नेता वैभव चतुर्वेदी, समन्वयक वीके राय, व्यवस्थापक राजेश पाण्डेय बुके और अंगवस्त्र देकर किया।
सांसद इंजी. प्रवीण निषाद ने कहा कि पहले के कालखंड में विशेष अवसरों पर मसलन 26 जनवरी और 15 अगस्त पर्व पर ही खेलने का अवसर उपलब्ध होता था और उसे पर भी अभिभावकों का बच्चों पर काफी दबाव होता था। लेकिन, वर्तमान दौर में खेलों के प्रति आवाम की अब अवधारणाएं पूरी तरह से बदल गई हैं। अब शिक्षा के साथ-साथ ही बच्चों को खेलने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी संत प्रसाद ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। इसके माध्यम से हम घर समाज और विश्व पटल पर अपना परचम लहरा सकते हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी नगर उपाध्यक्ष भाजपा सुधांशु सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराधा दुबे, मंगेश जी, व्यवस्थापक राजेश कुमार पांडे, ईश्वर शरण चतुर्वेदी, नेहा राय, तूलिका मिश्रा, प्रज्ञा मौर्य, शांभवी, रीता यादव, सुप्रिया, शशांक श्रीवास्तव अनुराधा, अनुराग धवन, संदीप पांडे, ओमप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या शोध संस्थान का बदला नाम
