किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद को जमकर पीटा, देखें Video
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बौर्ड की बैठक के दौरान एक सभासद की जमकर पिटाई कर दी। मौजूद लोगों ने पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने की भी कोशिश की।
बता दें कि वार्ड नंबर-3 मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद कुमार गुरुवार को किछौछा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे। रिकार्डिंग करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें मना किया लेकिन वह माने नहीं और रिकार्डिंग चालू रखा। जिसकों लेकर चेयरमैन और सभासद मेें विवाद होने लगा और धीरे-धीरे विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। जिसके बाद चेयरमैन ने सभासद की जमकर पिटाई कर दिया। बैठक में करीब 15 लोग मौजूद थे। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला किसी तहर से शांत कराया। मामले में पीडि़त सभासद चेयरमैन के खिलाफ बसखारी थाने मेें तहरीर दी है। सभासद ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने हमें लात-घूसों से जमकर मारापीटा और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए हैं। किसी तरह से लोगों ने बीच-बचाव कराया। वहीं बसखारी थाना अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
इस घटना के बारे में चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सभासद विनोद कुमार ने बैठक में मोबाइल से रिकार्डिंग शुरू कर दिया और एक महिला सभासद के साथ छेड़छाड़ किया। जिस पर बैठक में मौजूद सभासदों ने सभासद विनोद कुमार के निलंबन की मांग की। जिसके बाद उसे सर्वसम्मति से बैठक से निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद वह योगी और मोदी सरकार को गाली-देने लगा और मारपीट पर अमादा हो गया।
किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद को जमकर पीटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/qb07UUznc6
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 28, 2023
ये भी पढ़ें -बहराइच : ओवरटेक करने के चक्कर में खड्ड में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौत
