सुल्तानपुर : ट्रक ने बाइक सवार सगे भाईयों को कुचला, बड़े भाई की मौत
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर कैथवारा के पास हुआ हादसा
मोतिगरपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। सर्दी के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। कोहरे की वजह लखनऊ-बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचल दिया। अस्पताल पहुंचने पर बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
गुरुवार को कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के कटघर निवासी 60 वर्षीय जोखू अपने छोटे भाई 55 वर्षीय तेज बहादुर के साथ बाइक से सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे। बाइक सवार दोनों भाई अभी लखनऊ बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़े भाई जोखू का सिर फट गया। स्थानीय लोगों की सूचना के काफी देर बाद पहुंची एंबुलेंस से दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जोखू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए चालक रायबरेली जिले के बदरामऊ निवासी दीपक पुत्र राम शंकर को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि ट्रक और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें -भारत को विकसित राष्ट्र बनाना ही PM का सपना : प्रतिभा शुक्ला
