IND vs SA : टीम इंडिया को एक और झटका, धीमी ओवर गति के लिए ICC ने लगाया जुर्माना...दो WTC अंक भी कटे
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे शर्मनाक हार के साथ भारतीय टीम को मैच फीस का दस प्रतिशत और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दो महत्वपूर्ण अंक भी गंवाने पड़े। भारत को सेंचुरियन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर एक पारी और 32 रन से पराजय का सामना करना पड़ा जो दक्षिण अफ्रीका में उसकी सबसे बड़ी हार है।
🚨 JUST IN: India have been penalised for slow over rate during the first #WTC25 Test against South Africa.
— ICC (@ICC) December 29, 2023
Details ⬇️https://t.co/dSqixki92Z
आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने भारतीय टीम को यह सजा सुनाई। भारत निर्धारित समय में लक्ष्य से दो ओवर पीछे था।’’ न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों के संबंध में आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत हर एक ओवर पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना होता है। इसके साथ ही प्रति ओवर डब्ल्यूटीसी का एक अंक कटता है।
South Africa asserted dominance in the first #SAvIND Test and secured crucial WTC25 points 🔥
— ICC (@ICC) December 29, 2023
How it happened ⬇️https://t.co/rx0EAGU7mc
आईसीसी ने कहा ,‘‘ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सजा स्वीकार कर ली है लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और लैंगटन रूसेरे, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने सजा सुनाई। सेंचुरियन में हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया। अब आस्ट्रेलिया शीर्ष पर है।
ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से रौंदा, श्रृंखला में 1-0 की बनाई बढ़त
