मुरादाबाद : फेविक्विक के प्रयोग से एटीएम पर ग्राहक के खाते को साफ करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, यूट्यूब पर सीखी कला
फर्जी आधार व एटीएम कार्ड, कार, तमंचा-कारतूस व नौ हजार रुपये के साथ दो अभियुक्त दबोचे
मुरादाबाद। पुलिस ने एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेविक्विक लगाकर बैंक ग्राहक से ठगी करने वाले दो चेहरों को सार्वजनिक कर दिया है। बिलारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को इन दोनों शातिरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर दिमाग वाले अभियुक्तों में रिजवान पुत्र मुशरफ खान और फैजान पुत्र शाहिद हुसैन हैं। पुलिस ने इनके पास से फर्जी एटीएम, आधार कार्ड, तमंचा, कार और 9,000 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि सीओ बिलारी के नेतृत्व में बिलारी पुलिस ने अभियुक्त रिजवान व फैजान को राम रतन इंटर काॅलेज के पास से दबोचा है। ये लोग बारीपुर भमरौआ थाना हजरत नगर गढ़ी जिला संभल के रहने वाले हैं।
एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वह दोनों पहले से ही एटीएम बूथ पर पहुंचकर एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह पर फैवीक्विक लगा देते थे। फिर कार्ड धारक जब अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगाता था तो वह उसी में चिपक जाता था और पीछे खड़े होकर वे लोग अन्य ग्राहक के एटीएम का पासवर्ड देख लेते थे। कार्ड धारक से उसके कार्ड को मशीन में फंसे होने के संबंध में सूचित करने बैंक शाखा में भेज देते थे। इसी बीच आरोपी उस संबंधित ग्राहक के एटीएम से ही रुपये निकाल लेते थे। इस तरह इन लोगों ने कई घटनाएं की हैं।
एसपी देहात ने बताया, इन दोनों अभियुक्तों ने तमंचा के बारे में बताया कि यदि कोई व्यक्ति इनका पीछा करता था तो ये लोग उसे तमंचा दिखाकर डराकर वापस कर देते थे और रुपये लेकर भाग जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एटीएम के चार कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, दो तमंचा-चार कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवींद्र प्रताप सिंह, दरोगा सतेंद्र कुमार व कांस्टेबल अरविंद यादव और अंकित कुमार थे।
नोएडा में एक व्यक्ति व यू-ट्यूब पर सीखी कला
बिलारी थानाध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया, एटीएम में कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेविक्विक लगाकर ग्राहक के कार्ड के चिपकने के बाद उसे उलझाकर खाते से रुपये निकालने की कला आरोपियों ने नोएडा में किसी व्यक्ति से सीखी है। यू-ट्यूब पर भी सीखा है। एटीएम बूथ पर जाकर जालसाजी करने वाले गिरोह में रिजवान व फैजान ही हैं। इसमें फैजान मास्टरमाइंड है। फैजान रिजवान की कार से घटना करने जाता था। थानाध्यक्ष को उम्मीद है कि अभियुक्तों का चेहरा सार्वजनिक हुआ है, अब वह लोग भी उनके संपर्क में आएंगे जो अब तक इनकी ठगी के शिकार होने के बाद मामले को छिपाए रहे हैं।
इस तरह खुला मामला
थानाध्यक्ष ने बताया कि, बिलारी कस्बे में भी ये लोग घटना करने का प्रयास किया था। एटीएम बूथ पर ग्राहक के पहुंचने से पहले फेविक्विक लगाया था। चूंकि, ग्राहक एटीएम पर देर से पहुंचा और पहले से लगा फेविक्विक सूखने से ग्राहक का कार्ड एटीएम स्क्रीन पर शो नहीं हुआ तो वह लौट गया था। अन्य कई ग्राहक भी उस एटीएम पर पहुंचे थे, उनके भी कार्ड नहीं लग रहे थे।शिकायत मिलने पर बैंक के टेक्निकल कर्मी एटीएम बूथ पर समस्या देखने पहुंचे थे। जांच में पाया कि उसमें कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेविक्विक लगा है। एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचे तो दो लोग एटीएम में कार्ड वाले स्थान पर फेविक्विक लगाते दिखे। सूचना पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष अलर्ट हो गए थे। उन्होंने बताया, गिरफ्तार फैजान व रिजवान ने नाेएडा, गाजियाबाद, संभल, मुरादाबाद समेत कई जिलों के एटीएम बूथों पर घटनाएं कर चुके थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूलों के बाहर धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ, बच्चों को लग रही नशे की लत
