सोनिया गांधी और खड़गे राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे या नहीं? कांग्रेस ने दिया अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेतागण मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला वह "उचित समय" पर करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी और खरगे को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। 

उन्होंने कहा, "कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। उचित समय पर फैसला किया जाएगा और उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।’’ 

ये भी पढ़ें- संसद चूक: आरोपी के जूतों में ‘केविटी’ बनाने वाले की तलाश में दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की मांगी मदद 

संबंधित समाचार