उप मुख्यमंत्री और पूर्व विधायक ने रामनगरी में किया सघन जनसंपर्क
अमृत विचार अयोध्या : प्रधानमंत्री के अयोध्या धाम आगमन को लेकर शुक्रवार को रामनगरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने सघन जनसंपर्क कर लोगों को जनसभा और रोड शो के लिए आमंत्रित किया।
जहां जन्मे राम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम अभियान के तहत श्रमदान करते हुए लोगों से अपील की। शुक्रवार प्रातः टेढ़ी बाजार चौराहे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पहुंचे ।लोगों से संपर्क कर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:- अयोध्या: अब महार्षि वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा नए एयरपोर्ट का नाम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी जानकारी
