अयोध्या: अब महार्षि वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा नए एयरपोर्ट का नाम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी जानकारी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने आफिशियल एक्स हैंडल से देशवासियो से बड़ी जानकारी साझा की है। पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए बताया कि अयोध्या में बन रहे महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशल अयोध्या धाम का कल उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि ये एयरपोर्ट अपनी सांस्कृति विरासत को समेटे सभी मार्डर्न सुविधाओं से लैस होगा। बता दें कि इससे पूर्व इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट था जिसे अब बदलकर महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अंग्रेजों के जमाने में बने पुल की अनोखी कहानी, बिना नट बोल्ट के चल रही जिंदगानी!
