सीतापुर में गल्ला व्यापारी ने गोली मारकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर,अमृत विचार। कोतवाली नगर इलाके के शहर के एक प्रतिष्टित व्यापारी से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी ने लाइसेंसी असलहे से खुद को शूट कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से असलहे को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यापारी की आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नही हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक,रामकोट थाना इलाके के मोहल्ला ओपोजी फाउंडेशन में रहने वाले व्यापारी विनय गुप्ता ने शुक्रवार की देर शाम अपनी आढ़त पर खुद को गोली मार ली। परिजन आनन फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और हथियार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूप शुक्ला ने बताया कि अभी व्यापारी द्वारा आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नही हो सकी है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी में महिला ने तीन शिशुओं को दिया जन्म, वजन निकला कम
