राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया गया नेपाल के 16 नदियों का जल
अमृत विचार अयोध्या: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए माता सीता के जन्मस्थली गंगासागर और नेपाल के अन्य 16 नदियों का जल आज अयोध्या पहुंचा. जहां कारसेवक पुरम स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया। यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचे देवानंद प्रसाद ने बताया कि नेपाल के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित नदियों का जल एकत्रित करने के बाद राम मंदिर में समर्पित करने के लिए अयोध्या लेकर आये हैं। माता जानकी को हम लोग माता के रूप में देखते हैं और भगवान राम हमारे पिता समान हैं और यह जो नेपाल और भारत के बीच रोटी बेटी का संबंध है और आज इस यात्रा के माध्यम से इस कड़ी को बढ़ाने का मौका मिला है।
अपने आप को बहुत ही भाग्यवान समझते हैं। 27 दिसंबर को यात्रा जनकपुर से शुरू हुई इसके बाद एक स्थान पर रात्रि विश्राम किया गया। तो वहीं 28 तारीख को पुनः यात्रा जब प्रारंभ हुआ तो आज शाम को अयोध्या पहुंचा है। वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि नेपाल के विभिन्न नदियों का जल आज अयोध्या पहुंचा है। जिसका उपयोग राम मंदिर की परिक्षेत्र में किया जाएगा।
ये भी पढ़े:- शिक्षण कार्य छोड़ गुरु जी बिना अनुमति के गायब, लखनऊ में 77 शिक्षकों पर एक्शन, अब आगे के लिए बीएसए ने लिया ये निर्णय
