शिक्षण कार्य छोड़ गुरु जी बिना अनुमति के गायब, लखनऊ में 77 शिक्षकों पर एक्शन, अब आगे के लिए बीएसए ने लिया ये निर्णय

शिक्षण कार्य छोड़ गुरु जी बिना अनुमति के गायब, लखनऊ में 77 शिक्षकों पर एक्शन, अब आगे के लिए बीएसए ने लिया ये निर्णय

अमृत विचार लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को बेहतर करने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है। लेकिन विद्यालयों में गुरुजनों की ये स्थिति है की वह रेगुलर विद्यालय जाने को तैयार नहीं है। लेकिन वेतन सभी दिन का चाहिए। लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में प्राइमरी और जूनियर को मिलाकर 77 शिक्षक ऐसे थे जो बिना अनुमति के उपस्थित पाए गए। अलग-अलग ब्लॉक के में तैनात इन शिक्षकों का अब वेतन रोक दिया गया है। इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब देने के लिए भी कहा गया है।

 जारी रहेंगे औचक निरीक्षण

 बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया स्कूलों में शिक्षक समय से उपस्थित रहे नहीं तो अब एक्शन होगा। उन्होंने कहा अब हर ब्लॉक में औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, यदि कोई शिक्षक मनमानी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण को लेकर सभी कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।

 इन स्कूलों शिक्षकों का रोका गया वेतन
  • - बिठौली खुर्द चिनहट ब्लॉक शिक्षिका मधु रानी
  • - निराला नगर प्राथमिक विद्यालय शिक्षिका सुषमा मिश्रा
  • - बिठौली खुर्द प्राथमिक विद्यालय शिक्षक अनुपम पांडे
  • - वजीरगंज प्रथम प्राथमिक विद्यालय शिक्षामित्र यासमीन वाहिद
  • - प्राथमिक विद्यालय सिकरोरी काकोरी ब्लाक शिक्षिका राधा सिंह
  • - प्राथमिक विद्यालय रामपुर बना बीकेटी शिक्षामित्र किरण देवी सोनी
  • - प्राथमिक विद्यालय तेडवा सरोजिनी नगर विजयलक्ष्मी
  • - प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पतोरा काकोरी ब्लाक शिक्षक प्रमोद कुमार
  • -  सीमा देवी शिक्षा मित्र
  • - जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय माल शिक्षक विकास शर्मा
  • - जगपाल खेड़ा प्राथमिक विद्यालय माल शिक्षिका आरती चौहान
  • - नगर क्षेत्र वन शिक्षामित्र गीता रावत
  • - प्राथमिक विद्यालय निजामपुर अनुदेशक वंदना त्रिवेदी
  • - प्राथमिक विद्यालय पैकरामउ शिक्षामित्र सचेन्द्र कुमार
  • - प्राथमिक विद्यालय मुश्रीहान खेड़ा शिक्षामित्र सुषमा देवी
  • - प्राथमिक विद्यालय उद्यत खेड़ा शिक्षामित्र मोहनलालगंज निशा यादव
  • - प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर प्रथम शिक्षा मित्र सुनीता देवी ब्लॉक सरोजिनी नगर
  • - पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेहटा अनुदेशक सचिन श्रीवास्तव
  • - प्राथमिक विद्यालय चंद्रावल सरोजिनी नगर ज्योति भूषण मिश्रा
  • - प्राथमिक विद्यालय उतरतिया वन शिक्षामित्र दिनेश बाबू
  • - प्राथमिक विद्यालय निराला नगर रुचि सिंह
  • - शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय सादुल्लाह नगर नसरीन फातिमा
  • - प्राथमिक विद्यालय लालूमार सहायक अध्यापक सहगुप्ता रानी
  • - अनुदेशक संध्या यादव
 इन शिक्षकों का भी रोका गया वेतन

पूनम शर्मा अनुदेशक, रचना सिंह शिक्षा मित्र, सहायक अध्यापक मनीष वर्मा, हेड मास्टर सौरभ मिश्रा, शिक्षामित्र प्रमोद कुमार, शिक्षामित्र कुसुम मिश्रा, शिक्षामित्र विजय बहादुर, सहायक अध्यापक शालिनी चतुर्वेदी, शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार यादव, शिक्षामित्र संगीता श्रीवास्तव, अनुदेशक दीप्ति बाजपेई, शिक्षा मित्र अपर्णा चौहान, अनुदेशक अंजलि पाल, शिक्षामित्र अपर्णा चौहान, शिक्षामित्र बबली सिंह, शिक्षामित्र ज्योति श्रीवास्तव, शिक्षामित्र सरवन लता सिंह, अनुदेशक प्रीति शर्मा, हेड मास्टर संगीता सिंह, अनुदेशक अर्चना, अनुदेशक अंजू गौर, अनुदेशक इंद्र प्रताप सिंह, अनुदेशक अजय यादव, दीप्ति गुप्ता शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुराधा सिंह यादव, शिक्षामित्र रेखा सिंह, अनुदेशक प्रिया श्रीवास्तव, शिक्षामित्र पूनम देवी, शिक्षामित्र शकुंतला देवी, सहायक अध्यापक प्रतिभा द्विवेदी, शिक्षामित्र कुसमा देवी, सहायक अध्यापक अंजलि द्विवेदी, शिक्षामित्र कविता सिंह, हेड मास्टर गरिमा श्रीवास्तव. हेडमास्टर सुधा, शिक्षामित्र उमा पांडे, शिक्षामित्र सीमा सिंह, शिक्षामित्र सुरेश कुमार यादव, अनुदेशक सरिता, शिक्षामित्र संतोष बाबू, शिक्षामित्र रजनी, शिक्षामित्र अनिल कुमार रावत, हेड मास्टर कांति यादव, शिक्षामित्र जायरा जाहिर, सहायक अध्यापक दीपशिखा, अनुदेशक अभिषेक कुमार मिश्रा, अनुदेशक आकांक्षा यादव, अनुदेशक वंदना यादव, अनुदेशक रमेश गिरी, शिक्षामित्र  प्रिया सिंह, अनुदेशक जितेंद्र कुमार ।

ये भी पढ़े:- समय से पहले विद्यालय बंद कर गायब रहने वाले शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, ब्लाक कसमंडा का मामला