संभल में भारी मात्रा में हैवेल्स कंपनी का नकली तार बरामद, कई अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी
संभल, अमृत विचार। नामी कंपनियों के नकली सामान बेचने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। हैवेल्स कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ एक दुकान पर छापा मारा तो भारी तादाद में हैवेल्स का नकली बिजली तार बरामद हुआ। अभी कई अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी है।
शनिवार को बाजार खुलते ही हैवेल्स कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर स्थित एक इलैक्ट्रिक दुकान में पहुंचकर पड़ताल शुरु की। दुकान पर हैवेल्स कंपनी का नकली तार मिला तो आगे की कार्रवाई शुरु करते हुए टीम ने दुकानदार के साईं मंदिर के पास गली में स्थित गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम का नजारा देखकर कंपनी के अधिकारी भी हैरत में पड़ गये। गोदाम में भारी मात्रा में हैवेल्स कंपनी का नकली तार रखा हुआ था।
टीम ने गोदाम व दुकान में रखा नकली तार का सारा स्टाक कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों की छापेमारी जारी है। टीम में हैवेल्स कंपनी के लीगल ऑफिसर जगवीर यादव, मैनेजर संजीव तोमर, मनप्रीत, इंजीनियर आशीष यादव आदि रहे।
ये भी पढ़ें : संभल : राशन डीलरों ने मांगा तीस हजार महीना मानदेय, एक जनवरी से हड़ताल का दिया अल्टीमेटम
