बहराइच : स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगने लगी ठंड, देर से खुल रहे अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बजे के बाद भी लगा रहा ताला

बहराइच, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है। बढ़ते ठंड के बीच इलाज के बजाय स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी मना रहे हैं। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में सुबह 10 बजे के बाद भी ताले नहीं खुल रहे हैं। मरीज इलाज के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं। उनकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है।

स्वास्थ्य हजार नियामत है, लेकिन जब यह समय से मिले तब इसका लाभ मिलता है। यह कहानी सभी ने सुनी होगी, लेकिन जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर उल्टा बैठ रहा है। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का ताला सुबह 10:00 बजाने के बाद भी नहीं खुल रहा है। कुछ यही हाल शनिवार को मोतीपुर तहसील के प्राथमिक उर्रा में देखने को मिला। यहां बाजार निवासी महेश विश्वकर्मा टीवी की दवा लेने के लिए सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंचे तो वहां पर ताला लगा रहा। 10.53 बजे पहुंचे एक कर्मचारी ने स्वास्थ्य केंद्र खोला और टीबी की दवा न होने की बात कही। हालांकि डॉक्टर हीरालाल कुशवाहा की ओर से उन्हें दवा उपलब्ध करवा दी गई। कुछ यही हाल इसी तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरीघटही की भी है। यह अस्पताल भी समय से नहीं खुलता है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महेश विश्वकर्मा ने अस्पताल बंद होने की सूचना जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को दी है।

ठंड में बदल गया समय
जंगल से सटे गांव में ठंड अधिक बढ़ गई है। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केदो को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश है। शिकायतकर्ता का फोन आया था, उसे दवा उपलब्ध करा दी गई है। -डॉक्टर एसके सिंह सीएमओ

ये भी पढ़ें -बदहाली : तिरपाल के नाम पर पन्नी, ठंडे पड़े अलाव, ठिठुर रहे मवेशी

संबंधित समाचार