शादी से पहले ही दुल्हन को लेकर युवक फरार, दहेज का कैश भी गायब
हरदोई, अमृत विचार। शाहजहांपुर से रिश्तेदारी में आया युवक उस किशोरी को ले कर फरार हो गया,जिसकी चंद दिनों में ही शादी होने वाली थी। पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि वह अपने साथ घर में रखे 50 हज़ार रुपये भी उठा ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि पाली थाने के एक गांव अपनी रिश्तेदारी में आया शाहजहांपुर ज़िले के गुलहरिया थाना मिर्ज़ापुर निवासी मुनेन्द्र कुशवाहा पुत्र सुंदरलाल कुशवाहा अपने साथ किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। वह अपने साथ घर में रखे 50 हज़ार रुपये भी उठा ले गई।इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर मुनेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया है जांच शुरू कर दी है। तहरीर में कहा गया है कि चंद दिनों बाद ही उस किशोरी की शादी होने वाली थी।इस बारे में एसएचओ पाली अरविंद राय का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही वर्क आउट कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -Hardoi 2023 : हरपालपुर नगर पंचायत का सपना इस साल भी नहीं हुआ पूरा, पढ़ें ये विस्तृत रिपोर्ट
