संभल: नए साल के जश्न को लेकर होटल रेस्टोरेंट में खास तैयारियां, डीजे पार्टी के इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जनपद में न्यू ईयर पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे होटल रेस्टोरेंट

संभल, अमृत विचार। साल 2024 के जश्न को लेकर जनपद में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जहां युवाओं ने जश्न मनाने के लिए कई इंतजाम किए हैं, वहीं होटल और रेस्टोरेंट में भी नये साल के जश्न को खास प्रबंध किए गए हैं। इनमें न्यू ईयर पार्टी के लिए एडवांस में बुकिंग हो रही है। होटल में पार्टी के साथ ही डीजे नाइट जैसे इंतजाम भी किये जा रहे हैं। कुछ रेस्टोरेंट व्यंजनों की होम डिलीवरी का ऑफर भी दे रहे हैं। यानी घर बैठे ही मनपसंद खाना लोगों को मिलेगा और वह स्वाद का आनंद ले सकेंगे।

WhatsApp Image 2023-12-30 at 7.53.02 PM

नए साल के लिए जनपद में कई होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों ने स्वादिष्ट खाने से लेकर पार्टी तक की  व्यवस्था की है। आकर्षक पैकेज जारी करते हुए युवाओं और लोगों को लुभाया जा रहा है। संभल के गोल्डन स्पून रेस्टोरेंट में डीजे नाइट का इंतजाम हुआ है। जिसमें खास पार्टी हाल की व्यवस्था है। परिवार और युवाओं के लिए पार्टी करने को पैकेज दिए जा रहे हैं। छत पर वॉन फायर पार्टी का इंतजाम भी किया गया है। वहीं गुप्ता भोजनालय में न्यू ईयर पार्टी के खास इंतजाम किए गए हैं। यहां परिवार को बैठने के लिए और युवाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Image 2023-12-30 at 7.53.01 PM (1)

 इतना ही नहीं, टिफिन व्यवस्था की गई है। यानी जो लोग रेस्टोरेंट में नहीं आना चाहते, वह घर ही खाना मंगा सकते हैं। जिसके लिए बुकिंग चल रही है। नंदन रेस्टोरेंट में भी खास व्यवस्था की गई है। न्यू ईयर केक भी तैयार किए जा रहे हैं। यहां अलग से टेबिल की बुकिंग हो रही है। वहीं एरन रेस्टोरेंट और टेम्पटेशन में भी न्यू ईयर पार्टी के लिए इंतजाम किए गए हैं। इन होटल और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी के लिए खास पैकेज युवाओं और लोगों को लुभा रहे हैं। नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं।
 
डीजे पार्टी को युवाओं में उत्साह
संभल। नये साल का जश्न हो और युवा डीजे पर न थिरकें। इसी सोच के तहत उन रेस्टोरेंट को ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है जहां डीजे पार्टी का इंतजाम किया गया है। द गोल्डन स्पून के संचालक जयेश सिंघल ने बताया कि डीजे पार्टी और वॉन फायर को लेकर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दूसरी तरफ शहर के कई मोहल्लों में भी युवाओं ने पार्टी के लिए डीजे का इंतजाम किया है।  

ये भी पढ़ें:- संभल में भारी मात्रा में हैवेल्स कंपनी का नकली तार बरामद, कई अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी

संबंधित समाचार