लखीमपुर-खीरी: नववर्ष को लेकर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नए वर्ष के स्वागत को लेकर सभी में काफी उत्साह है। नूतन वर्ष के अभिनंदन को युवा काफी उत्साहित हैं। जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। वही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं। जश्न के दौरान हुडदंग, नशे की हालत में वाहन चलाने और  ट्रिपल राइडिंग करने वालो पर पुलिस की नजर टेढ़ी रहेगी। इसको लेकर पुलिस ने अपनी रणनीति बना ली है। 

भारत नेपाल सीमा खुली होने के कारण काफी संवेदनशील मानी जाती है। नव वर्ष के आगमन को लेकर सीमा सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गईं है और सीमा पर निगरानी तेज कर दी है। साथ ही दोनों देशों के बीच आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। आईडी देखने के बाद ही उन्हें आने जाने दिया जा रहा है। इधर नए साल 2024 का आगमन रविवार की रात 12 बजे होगा। 

नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जिसकी लोग तैयारियों में जुटे हैं। नए साल पर खासतौर पर युवा वर्ग ढोल नगाड़ों के साथ जमकर डांस कर स्वागत करते हैं। लोग शराब के नशे में जमकर हुडदंग करते है। इतना ही नहीं नशे की हालत में ट्रिपल राइडिंग करने के साथ ही स्टंट भी करते हैं, इससे हादसे का खतरा बना रहता है। 

पुलिस ने इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं। पार्कों, होटलों, पिकनिक स्पॉट, प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी नशे में बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

नए साल के जश्न के दौरान किसी तरह की अराजकता नहीं होने दी जाएगी। रेस्टोरेंट, पार्क, पिकनिक स्पॉट आदि जगहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।-गणेश प्रसाद साहा, एसपी

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार