नए साल के जश्न के लिए डीएफएस तैयार, दिल्ली में प्रमुख स्थानों पर दमक गाड़ियां की तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारी चल रही हैं, वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने भी अपने इंतजाम कर लिए हैं जिससे कि जश्न अच्छी तरह से मनाया जा सके। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर अग्निशमन गाड़ियां तैनात की हैं जहां धूमधाम से जश्न मनाने और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होने की संभावना है।

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''डीएफएस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है और इसके अलावा दमकल केंद्रों को अलर्ट पर रखा है। निम्नलिखित स्थानों पर दमकल की गाड़ी को तैनात रखा जाएगा जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं।" अधिकारियों ने शहर में 10 से 12 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां विशेष व्यवस्था की गई है।

इन स्थानों में अंसल प्लाजा, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गांधी नगर मार्केट, पैसिफिक मॉल, रानी बाग मार्केट, छतरपुर, मजनू का टीला, हौज खास विलेज मार्केट, गुरु हनुमान मार्ग, एयरो सिटी, मुखर्जी नगर और कालकाजी मंदिर क्षेत्र शामिल हैं। गर्ग ने पूर्व में 'पीटीआई-भाषा' से कहा था, ''हमारा उद्देश्य सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खुशी का माहौल बनाए रखना है।'' राष्ट्रीय राजधानी में भारी पुलिस तैनाती के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने जयहिंद चैनल को नोटिस जारी कर डीके शिवकुमार के निवेश का ब्यौरा मांगा

संबंधित समाचार