रुद्रपुर: कस्टमर केयर कर्मी बनकर युवक से ठगे 1.63 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके के रहने वाले एक युवक को कस्टमर केयर कर्मी बनकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम छतरपुर नॉर्थ प्वाइंट सिटी थाना पंतनगर निवासी दीपक सिंह धपोला ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आती है। कॉलर द्वारा खुद को कस्टमर केयर कर्मी बताया और बैंक खातों को नियंत्रित कर मुनाफा देने की बात कही। बताया कि उनका कार्य ग्राहक को कंपनी से जोड़ना है और शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ग्राहक को मुनाफा देना होता है।

आरोप था कि कॉलर द्वारा झांसा देकर पहले 50 हजार का पंजीकरण करवाया और उसके बाद 7000 रुपये की धनराशि डलवाई और डबल मुनाफा देकर भ्रमित किया। आरोप था कि इसके बाद धीरे-धीरे कर खाते में 1.63 लाख रुपये डलवा दिए। इसके बाद जब रकम वापस नहीं आई तो कॉलर को कॉल की तो मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद ठगी होने का अंदेशा होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार