रुद्रपुर: कनाडा के Tourist Visa के नाम पर कबूतरबाजों ने बनाया शिकार
रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कनाडा के लिए टूरिस्ट वीजा बनाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शिकायतकर्ता के साथ कोतवाली रुद्रपुर जाकर कोतवाल से मुलाकात की और तहरीर पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोतवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को कोतवाल विक्रम राठौर से मुलाकात के दौरान किच्छा विधायक बेहड़ ने बताया कि ग्राम नजीमाबाद किच्छा निवासी सोहन सिंह का बेटा कुलदीप सिंह वर्तमान में लंदन स्टडी वीजा पर पढ़ाई कर रहा है और टूरिस्ट वीजा पर कनाडा जाना चाहता था। जिसको लेकर उसने अपने पिता सोहन सिंह से संपर्क किया और शिकायतकर्ता ने 17 जुलाई 2023 को रुद्रपुर स्थित इमीग्रेशन कार्यालय जाकर संपर्क किया। जहां कार्यालय संचालकों ने पासपोर्ट व टूरिस्ट वीजा का खर्चा आठ लाख रुपये बताया। इसके बाद पिता द्वारा प्लाट बेचकर व बैंक से ऋण लेकर इमीग्रेशन को जमा करवाए।
आरोप था कि 21 अगस्त को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा कि वीजा बन गया। इसके बाद जब उनका बेटा लंदन एयरपोर्ट पहुंचा तो इमीग्रेशन प्रशासन ने वीजा को फर्जी बताते हुए कनाडा जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया और उसके बाद बेटे को कानूनी तौर पर भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आरोप था कि जब इस संबंध में कार्यालय में संपर्क किया तो टाल मटोल किया जाने लगा।
दबाव बनाने पर इमीग्रेशन संचालकों द्वारा जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। किच्छा विधायक बेहड़ का कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा अपना प्लाट व बैंक लोन लेने के बाद कार्यालय को जमा कराए थे। उन्होंने कोतवाल से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोतवाल ने तहरीर लेते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
