अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने सीएम डैसबोर्ड के संबंध में की बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी में सीएम डैसबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर सीएम डैसबोर्ड के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है। जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं और इसी के आधार पर जनपदों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदुओ पर गहन समीक्षा की। उन्होंने साथ ही साथ राजस्व विभाग की समीक्षा के साथ धारा 98, 34, 80, 24 सहित अन्य विंदुओ पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए। पूर्व माह के रैंकिंग में विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व की भाती निरंतर सतत प्रयास जारी रहे, जिससे जनपद विकास रैंकिंग में प्रथम स्थान पर बना रहे।
बैठक में यह भी रहे मौजूद : बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी और संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: लखनऊ-गोरखपुर रेल प्रखंड के जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकतीं राजधानी जाने वाली ट्रेनें, यात्री परेशान
