टनकपुर: मां पूर्णागिरि क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। नव वर्ष में सुख-समृद्धि हो और बेहतर रहे इसी कामना के साथ हर वर्ष देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। सोमवार को भी नववर्ष पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मां श्री पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा मां पूर्णागिरि धाम को फूल मालाओं से सजाकर भव्य रूप दिया है।

नव वर्ष को देखते हुए रविवार को भी भारी संख्या में पूर्णागिरि क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाई शुरू हो गई। मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालु रेल, परिवहन निगम की बसो, चार्टर बसों, निजी वाहनों से यहां पहुंचे। भारी संख्या में मां के धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा मां के जय-जय कारों से पूर्णागिरि क्षेत्र भक्ति भाव हो उठा। इधर मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन, जिला पंचायत के साथ मां पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सोमवार को नववर्ष के उपलक्ष में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। रविवार को सात हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किए। नए साल के लिए मुख्य मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि दोपहर से बड़ी संख्या में लोग देवी के धाम में पहुंचना शुरू हो गए थे। धाम पहुंचने वाले ज्यादातर लोग नए साल के पहले दिन सोमवार तड़के से देवी दर्शन करेंगे। वैसे साल के अंतिम दिन सात हजार लोगों ने दर्शन किए। ज्यादातर श्रद्धालु उप्र के पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, नैनीताल,अल्मोड़ा आदि जगहों से आए।

वाहनों की कमी से टनकपुर में इंतजार करते रहे श्रद्धालु 
रविवार शाम को श्रद्धालुओं की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हुआ। धाम को जाने वाली जीप-टैक्सी की कमी से लोगों को दुश्वारी हुई। उन्हें पूर्णागिरि जाने के लिए दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। बाद में प्रशासन ने अतिरिक्त जीप-टैक्सी का प्रबंध कर स्थिति को सामान्य किया।

इस दौरान कई बार बस और रेलवे स्टेशन के आसपास जाम की नौबत भी आई। वहीं पूर्णागिरि धाम में प्रशासन और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाए। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि पार्किंग सहित अन्य पुख्ता व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए बूम, ठुलीगाड़, भैरवमंदिर, काली मंदिर और मुख्य मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

संबंधित समाचार