कासगंज: नाटक की प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोरोंजी, अमृत विचार। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का सोमवार को समापन हुआ। समापन पर मार्गशीर्ष मेला प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विद्यार्थियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए आवश्यक है वाहन चलाते समय नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से एक पखवाड़े तक जिले भर में सड़क नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जो सराहनीय है। कार्यक्रम में एमएलजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्रा ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत मिले सहयोग के लिए सभी विभागों एवं मुखियाओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, चिकित्सकों, संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारियों, सेफ्टी क्लब के सदस्यों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डीआईओएस पीके मौर्य, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह, मेला प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड की विवादित पोस्ट, वायरल पोस्ट की जांच में जुटी पुलिस 

 

संबंधित समाचार