कासगंज: युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड की विवादित पोस्ट, वायरल पोस्ट की जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

-जानकारी पर पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में 

अमांपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर विवादित पोस्ट वायरल कर दी। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस वायरल पोस्ट की जांच और आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

कस्बा के शास्त्री नगर निवासी सोहेल सलमानी ने अपने फेसबुक एकाउंट से विवादित पोस्ट वायरल कर दी। पोस्ट के अनुसार हिंदू समाज की युवती पर अभद्र टिप्पणी की गई। इस पोस्ट को लेकर विरोध के स्वर की सुगबुहाट जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस सक्रिय हो गई। किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था को ठेस न पहुंचे पुलिस ने तत्पर्यता के साथ विवादित पोस्ट करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। 

इंस्पेक्टर यतींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह नजर रखे हुए है। जब यह विवादित पोस्ट पुलिस के संज्ञान में आयी है तो आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सपाइयों ने लोकबंधु राजनारायण को किया याद, 37वीं पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार