लखीमपुर-खीरी: मांगों को लेकर ग्रामीण समेत परिषदीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चे धरने पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ईसानगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पकरियापुरवा में रविवार को ग्रामीणों समेत परिषदीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चे धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांगे उठाते हुए प्रदर्शन किया।

प्राथमिक विद्यालय अख्तियारपुर में तैनात तीन शिक्षकों में से दो शिक्षकों के गैर हाजिर रहने के आरोप लगाए हैं, जिससे विद्यालय समय से नहीं खुलता है। बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील कभी कभार ही बनता है। इसके अलावा राशन वितरण में बहुत अनियमितता व्याप्त होने के आरोप लगाए हैं। 

गांव पकरियापुरवा के मजरा सिद्धनपुरवा धर्मेन्द्र कुमार वर्मा आदि ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के संबंध में 29 दिसंबर 2023 को एक प्रार्थना पत्र डीएम को भेजा था, लेकिन समस्याओं का निराकरण न होने पर ग्रामीणों ने 31 दिसंबर 2023 को गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अख्तियारपुर ब्लाक ईसानगर में वर्तमान समय में तीन शिक्षक तैनात हैं, जिसमें से केवल एक ही शिक्षक आते हैं। शेष दो शिक्षक स्कूल ही नहीं आते है, जिससे स्कूल समय से खुल ही नहीं पाता। छोटे-छोटे बच्चे इधर उधर भटकते रहते हैं। बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील भी कभी कभार ही बनता है, जो बहुत निम्न स्तर का होता है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

 इसके अलावा गांव के राशन वितरण में बहुत अनियमितताएं व्याप्त हैं। गांव के कोटेदार राशन अपने मनमुताबिक देते हैं। आरोप है कि ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर आधा अधूरा राशन देते हैं और राशन देने में भी भेदभाव करते है। लोगों द्वारा शिकायत करने पर आमादा फौजदारी होते हैं। राशन वितरण में व्याप्त अनियमितता की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। धरने पर दुर्योधन लाल, शत्रोहन लाल, संतराम, संतरानी, मुंशी, रामा देवी, मुरलीधर आदि बैठे। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच लुटेरे गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार