लखीमपुर खीरी: लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच लुटेरे गिरफ्तार
मैगलगंज खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुए ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया ट्रैक्टर ट्रॉली समेत घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार को भी बरामद किए जाने का दावा किया है। इनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना में शामिल सभी सात लुटेरे सीतापुर जनपद के हैं जिनमें दो लुटेरे अभी भी फरार हैं।
कोतवाली मैगलगंज की चौकी औरंगाबाद क्षेत्र के बरवर मार्ग पर 24 दिसम्बर की रात अजबापुर सुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कर ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस आ रहे किसान अजीत वर्मा को कार सवार लुटेरों ने बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकर फरार हो गए थे। बंधनमुक्त हुए अजीत ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया था। लूट की सूचना पर सक्रिय हुई मैगलगंज पुलिस ने रात में सीमाओं की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन शातिर लुटेरे वारदात के बाद भागने में सफल रहे थे।
इस लूटकांड का खुलासा करने के लिए एसपी गणेश साहा ने कई टीमों का गठन कर शीघ्र खुलासे के निर्देश जारी किए थे। इधर इंस्पेक्टर मैगलगंज अमित सिंह भदौरिया ने भी स्थानीय कोतवाली के सभी चौकी प्रभारियों समेत दरोगाओं की अलग अलग टीम बनाकर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया। खुलासे के दौरान कोतवाली पहुंचे एएसपी नेपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने लिधियाई मोड़ के पास से लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर ट्राली व घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार भी बरामद कर ली।
जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इन लोगों ने घटना में सात लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की है जिनमें सूफियान पुत्र जलालुद्दीन निवासी गजपतिपुर थाना महोली, दोस्त मोहम्मद व नवशाद पुत्रगण सत्तार, असद पुत्र शमशेर निवासीगण ग्राम गद्दीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर व उस्मान पुत्र खलील निवासी मोहम्मदीपुर थाना तालगांव सीतापुर गिरफ्तार कर लिए गए जबकि अल्ताफ पुत्र मुस्ताक निवासी नटपुरवा थाना पिसावां व हबीब उर्फ कल्लू पुत्र अज्ञात निवासी बरियारपुर थाना रामकोट सीतापुर फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
एएसपी नेपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि डीजीपी द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत इस बड़ी वारदात का खुलासा संभव हो पाया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम ने हाइवे किनारे विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की थी, जिसकी मदद से ही पुलिस इन अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई है। डीजीपी द्वारा संचालित ऑपरेशन त्रिनेत्र सफल रहा है। उन्होंने बताया कि एसपी गणेश साहा ने इस खुलासे में शामिल पुलिस टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की है।
खुलासे के दौरान जब ट्रैक्टर ट्रॉली का स्वामी अजीत वर्मा कोतवाली मैगलगंज पहुंचा तो अपना ट्रैक्टर ट्रॉली देख उसके चेहरे पर खुशी लौटती दिखाई दी। उसने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि उसने बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदा था जिसकी किस्तें अभी भी जा रहीं हैं। इस ट्रैक्टर ट्रॉली से किराए पर खेती किसानी का काम करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ट्रैक्टर ट्रॉली लूट के बाद वह टूट गया था जिसे पुलिस ने सम्हाल लिया। इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रैक्टर स्वामी वादी ने बताया था कि उसने शनिवार के दिन ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदा था जो शनिवार के दिन ही लूट लिया गया। हो सकता है शनिवार के दिन ही उसे उसका ट्रैक्टर ट्रॉली मिल जाएगा उसकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई।
ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकांड में शामिल शातिर लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के बाद ट्रॉली को पेंट कराकर उसकी पहचान मिटा दी थी जबकि ट्रैक्टर को मात्र नब्बे हजार रुपए में बिक्री कर दिया था। खरीददार ने पूरे ट्रैक्टर को खोलकर उसके पार्ट अलग अलग कर दिए थे जिन्हे धीरे धीरे बिक्री कर देने का इरादा था लेकिन उससे पूर्व ही लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उसी खरीददार को गिरफ्तार कर सभी पार्टों को बंधवाकर पूरा ट्रैक्टर तैयार करा लिया।
ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकांड का खुलासा करने के लिए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एएसपी नेपाल सिंह के निर्देशन व सीओ मोहम्मदी/मितौली अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मैगलगंज पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। इन दोनों टीमों में दो निरीक्षक, चार उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी तथा 18 आरक्षी शामिल थे। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों टीमें अपना अपना काम कर रहीं थीं। जिनमें इंस्पेक्टर मैगलगंज अमित सिंह भदौरिया व चौकी प्रभारी औरंगाबाद अनूप मिश्रा दिन रात मेहनत कर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रहे।
इसके अलावा चौकी प्रभारी फत्तेपुर उदयवीर सिंह, मढिया घाट गौरव कुमार, एसआई विक्रांत चौधरी, मुख्य आरक्षी गेंदालाल, आरक्षी राहुल, जीशान, प्रदीप, अजय, सुमित, लोकेन्द्र, बादल, रोहित व इकराम के अलावा क्राइम ब्रांच प्रभारी आलोक सिंह की टीम के मुख्य आरक्षी आशीष सिंह, आरक्षी देवेन्द्र, श्रीओम, अजीत, रजनीश, सिकन्दर, गोल्डन, योगेश, आनन्द व महताब ने भी मेहनत की।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घरेलू कलह के चलते ट्रेन के आगे कूदा ग्रामीण, मौत
