लखीमपुर-खीरी: घरेलू कलह के चलते ट्रेन के आगे कूदा ग्रामीण, मौत
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले के फरधान थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। हादसे की वज़ह घरेलू कलह बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा मंयोरा और सकतापुर क्रासिंग के बीच हलुवापुर के पास हुआ है।
आज सुबह थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी संतोष उर्फ पप्पू s/o रामस्वरूप (48) वर्ष ने घरेलू कलह के चलते ट्रेन से कटकर जान दी। हादसा हलुवापुर के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नववर्ष को लेकर नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
